मिथिला पेंटिंग के संगीता झा जिनका उम्र 38 वर्षीय कहा जाता है।अब नही रही जिस से पूरा गाँव मे शोक का माहौल बना हुआ है।पति श्री रमण जी झा जो मेडिकल क्षेत्र से जुड़े है ।इनका परिवार एक साधारण सा परिवार था ये मूल निवासी दरभंगा जिला के अंतर्गत बेनीपुर अनुमंडल के पोहड्डी गाँव कि रहने वाली थी।अपने जीवीकापार्जन के लिए मिथला पेंटिंग से जुड़ी हुई थी जिस में आधुनिक प्रकार के मिथिला पेंटिंग किया करती थी कई जगह संगीता झा को आधुनिक मिथिला पेंटिंग कढ़ाई बुनाई से खुश होकर लोग सम्मानित भी बहुत जगह किये।इनका तबीयतअचानक खराब होने से मधुबनी से बीती रात दरभंगा रेफर किया गया अपनी आखरी दम दरभंगा के पाराश हॉस्पिटल में तोड़ा। मधुबनी जिला में अपना छोटा सा परिवार जिस में 12 वार्षिये पुत्र आलोक झा के द्वारा मुखाग्नि दिया गया और पंचतत्व में विलिन हो हुए
(मधुबनी के झंझारपुर अनुमंड से विकास झा कि रिपोर्ट)